
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : सुंदरनगर शहर के चत्रोखड़ी रेड लाइट के समीप बचपन की मासूम हंसी और ऊर्जा से भरा एक यादगार पल तब देखने को मिला जब लिटिल स्कॉलर होम की नई शाखा का उद्घाटन स्वयं बच्चों ने किया। नन्हें कदमों और मासूम मुस्कानों ने इस आयोजन को बेहद खास बना दिया।
लिटिल स्कॉलर होम की इस नई शाखा की खासियत यह है कि यहां बच्चों को केवल किताबों से नहीं, बल्कि देखकर और सीखाने पर जोर दिया जाएगा। विद्यालय का उद्देश्य है कि हर बच्चे का विकास मानसिक, शारीरिक और रचनात्मक स्तर पर हो। विद्यालय में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक सभी विषयों की ट्यूशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए विशेष कक्षाएँ भी संचालित की जा रही हैं। जिसमे नृत्य और संगीत, गिटार और वाद्य यंत्र, कराटे और खेलकूद, पेंटिंग, क्राफ्ट और स्टोरीटेलिंग ये गतिविधिययां बच्चों को आत्मविश्वासी और रचनात्मक बनाने के साथ-साथ उन्हें अनुशासन और टीमवर्क भी सिखाती हैं।

बच्चों में संस्कार और संवेदनशीलता :
लिटिल स्कॉलर होम की कार्य प्रभारी अनुपम कौशल का मानना है कि शिक्षा केवल परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं है। यहां बच्चों को जीवन की महत्वपूर्ण आदतें और मूल्य भी सिखाए जाते हैं, जैसे समय की पाबंदी, अनुशासन, ईमानदारी, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और आत्मनिर्भरता।
वही, नई शाखा के उद्घाटन पर कार्य प्रभारी अनुपमा कौशल ने कहा हमारा उद्देश्य हर बच्चे को उसकी खासियत के अनुसार प्रोत्साहित करना है, ताकि वह आने वाले समय में एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सके। हम सभी बच्चों और अभिभावकों का लिटिल स्कॉलर होम परिवार में स्वागत करते हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
