Himachal News – सीआरसी सुंदरनगर ने कुल्लू में मनाया विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – कुल्लू/सुंदरनगर : विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस के अवसर पर सीआरसी सुंदरनगर ने साम्फिया फाउंडेशन कुल्लू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें थेरेपी के लिए आए दिव्यांगजन, उनके अभिभावक, स्थानीय नागरिक और फाउंडेशन के कर्मचारी शामिल रहे। इस मौके पर सीआरसी सुंदरनगर की जनजागरूकता एवं प्रचार योजना के समन्वयक डॉ. प्रियदर्शी मिश्र मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास संबंधी उपायों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में दूसरे संसाधन व्यक्ति सोनू ने बीमारी की प्रारंभिक पहचान और प्रबंधन प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय रहते बीमारी की पहचान और उचित देखभाल से प्रभावित व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है।

साम्फिया फाउंडेशन की पदाधिकारी श्रुति मोरे ने सीआरसी सुंदरनगर के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि दिव्यांगजन और उनके परिवारों को सही मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराते हैं। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!