डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर -सेरिकोठी संपर्क मार्ग पर मूसलाधार वर्षा के कारण सड़क के ऊपर से पानी का विशालकाय झरना आने से बस रूट एक घंटा प्रभावित रहा। जिसके एक घंटे बाद बस अपने गंतव्य पर रवाना हुई। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की बस सुंदरनगर-सेरिकोठी रूट पर बस जब सेरिकोठी से थोड़ा पीछे पहुंची तो मूसलधार वर्षा से सड़क के ऊपर की तरफ से एक विशालकाय झरना फुट पड़ा और उसके साथ भारी मात्रा में पत्थर व मिट्टी सड़क पर आने लगे। बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और वर्षा थमने का इंतजार किया। करीब एक घंटा इंतजार करने उपरांत जब झरने का पानी कम हुआ तो चालक व परिचालक ने सड़क का मुआयना करते हुए पत्थरों को हटाते हुए बस को सवारियों सहित गंतव्य तक पहुंचाया।
एचआरटीसी सुंदरनगर के अड्डा प्रभारी कश्मीरी लाल शर्मा ने बताया कि सेरिकोठी रूट पर चलने वाली बस मूसलाधार वर्षा के सड़क के ऊपर से भारी पानी आने से एक घंटा के करीब रूकना पड़ा. जिसके बाद बस अपने निर्धारित रूट पर रवाना हुई।