
डेली हिमाचल न्यूज़ – शिमला : आईजीएमसी शिमला के मेडिकल हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मेडिकल हॉस्टल में एक युवक गिर गया था जिसे एम्बुलेंस में इलाज के लिए अस्पताल आईजीएमसी पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि देर रात हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई तो सभी हॉस्टल में रहने वाले छात्राओं ने जब बाहर देखा तो दीवार के साथ लगकर एक युवक गिरा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और तुरंत आईजीएमसी ले गए लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय करण पटियाल रूप में हुई है। मृतक पालमपुर का रहने वाला था और एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल में युवक देर रात पहुंचा कैसा? पुलिस मामले की जांच कर रही है। हॉस्टल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
