
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी (विशाल वर्मा) – लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार से मंडी शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिल गई है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी शहर को बाईपास करने के लिए बनाया गया फोरलेन बनकर तैयार हो गया है। आज से इसे यातायात के लिए विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरुण चारी ने इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर सफर कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अगले तीन दिनों तक इस पर ट्रायल बेस पर ट्रैफिक चलाया जाएगा। इस दौरान एनएचएआई यह देखेगी की कहीं पर कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। यदि कोई दिक्कत आएगी या कोई कमी रही होगी तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया की मंडी बाईपास को ट्रायल बेस पर शुरू कर दिया गया है इस दौरान जो भी कमी होगी उन्हें पूरा कर लिया जाएगा. मंडी बाईपास शुरू होने से लोगों को आरामदायक सफर करने को मिलेगा और मंडी शहर को भी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि 8 किमी मंडी बाईपास प्रोजेक्ट में 4 टनल बनाई गई हैं। इसके अलावा 3 बड़े और 7 छोटे पुल बनाए गए हैं। भविष्य में पंडोह तक कार्य पूरा होते ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। मंडी बाईपास के बन जाने से कुल्लू-मनाली आने जाने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा और मंडी शहर से भी ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
बता दें नागचला से लेकर पंडोह तक फोरलेन का निर्माण केएमसी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है, मंडी बाईपास भी उसी का ही हिस्सा है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
