हिमाचल प्रदेश को मिली पहली फिल्ममेकिंग अकादमी ‘जब वी मेट क्लिक्स अकादमी एंड स्टूडियो’ का सुंदरनगर में हुआ शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश की पहली फिल्ममेकिंग अकादमी ‘जब वी मेट क्लिक्स अकादमी एंड स्टूडियो’ का शुभारंभ शनिवार को सुंदरनगर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने शिरकत की और कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री सौरभ अग्निहोत्री, स्क्रीनराइटर व गीतकार रमन रघुवंशी, मॉडल व अभिनेत्री शैलजा पाल, समाजसेवी सुरेश कौशल, महिला विंग समन्वयक बेटियां फाउंडेशन, मीरा आचार्य, गायक व आईटीबीपी अधिकारी जीतू संख्यान, प्रोड्यूसर व कास्टिंग डायरेक्टर गडेआमो नेगी, फिल्म निर्माता, देसराज ठाकुर व पूर्व पार्षद अरुण आर्य भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त महावीर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना अवस्थी ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में इस तरह की पहली अकादमी खुलने से युवाओं का भविष्य और मजबूत होगा आज का युवा नशे की चपेट में आ रहा है जो चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के साथ अपना करियर बनाने पर फोकस करें।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां :

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व रिबन काटकर की गई। इसके उपरांत अकादमी के संस्थापक धीरज भारद्वाज एवं दिनेश ठाकुर ने अकादमी की स्थापना के उदेश्य पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत डॉ. श्रृंगारिका गुलेरिया ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड फिल्म ‘व्हाइट’ की स्क्रीनिंग रही, जिसे फिल्म निर्माता देसराज ठाकुर द्वारा निर्मित किया गया है।

जाने क्या है अकादमी का उद्देश्य :

जब वी मेट क्लिक्स अकादमी एंड स्टूडियो का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को फिल्ममेकिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन, फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में प्रशिक्षित करने के लिए समर्पित है। इस अकादमी के माध्यम से हिमाचल में नए टैलेंट को प्रोत्साहन मिलेगा और वे फिल्म उद्योग में अपना भविष्य बना सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अकादमी की इस पहल की सराहना की और इसे हिमाचल प्रदेश के कला एवं सिनेमा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!