Mandi News – पंडोह में 11 मार्च से शुरू होगा चार दिवसीय गुरु का अटूट लंगर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडह (विशाल वर्मा) : जिला मंडी के पंडोह में नेशनल हाइवे पर स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा गुरूद्वारे मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु का अटूट लंगर लगेग। होल्ले मुहल्ले के समय मणिकर्ण यात्रा कर रहै श्रद्धांलुओं के लिए यह लंगर सेवा लगवाई जाती है। जानकारी देते हुए सेवा जत्था इस्नान गुरुद्वारा टाहली साहब अमृतसर के सेवादार तरलोचन सिंह उर्फ़ बिट्टू ने बताया की पिछले 13 सालो से इनका जत्था अमृतसर से यहां पंडोह गुरुद्वारा मे आकर लंगर सेवा लगाता है। यह लंगर चार दिन 11 मार्च सुबह से 14 मार्च शाम तक चलेगा। यह लंगर सेवा संत बाबा कश्मीर सिंह भूरिवाले, संत बाबा सुखविंद्र सिंह भूरिवाले व गुरु द्वारा टाहली साहब संतोखसर अमृतसर वालों व गुरुद्वारा सिंह सभा पंडोह के सहयोग से लगाया जाता है। होले मुहल्ले के समय मणिकर्ण जितने भी श्रद्धालू यहां से होकर जाते है गुरु का लंगर जरूर ग्रहण करते है। इस लंगर सेवा मे पंडोह व आसपास की जनता का भी भरपूर सहयोग रहता है।

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी पंडोह के प्रधान गुरनाम सिंह व महासचिव राधा कृष्ण वर्मा ने बताया की यह पंडोह के लिए सौभाग्य की बात है की यह सेवादार लोग इनता बड़ा लंगर लगाने के लिऐ पंडोह को चुनते है इसके लिए इन्होने सरदार तरलोचन सिंह, मंजीत सिंह फौजी, मंगा सिंह और उनके सहयोगियों का धन्यवाद किया है व इन्होने इस लंगर सेवा मे पंडोह क्षेत्र के सभी लोगो से बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!