मंडी, 29 अगस्त: मंडी सदर विधानसभा के नेता व अधिवक्ता दीपक शर्मा की अगवाई में धार पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश अरिंदम चौधरी से मिला। अपनी समस्या से अवगत किया,जिससे मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला आए और वह छात्रों के हितों को देखते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान कर सके। दीपक शर्मा ने कहा की सदर विधानसभा मंडी की धार पंचायत का धुंआ देवी स्कूल पिछले करीब तीन सालो से महज एक ही अध्यापक के सहारे चला हुआ है जिसके कारण वहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देखकर अभिभावक बहुत परेशान है । ऐसे में अभिवावको को अपने बच्चों के भविष्य को खराब होता देखकर मजबूरन अपने स्तर पर एक और अध्यापक नियुक्त करना पड़ा है जिसके लिए अभिवावक प्रति बच्चा 100 रूपए प्रति माह दे रहे है । पहले वहां पर करीब 60 बच्चे पढ़ते थे जो आज अध्यापकों के अभाव में 40 के करीब ही रह गए है और उनमें भी अधिकतर स्कूल छोड़ने का मन मना चुके है। करोना काल में जहां करीब दो सालों से बच्चे घर पर ही थे , वहीं जब स्कूल खुले तो तो वहां भी अध्यापकों का अभाव है। यह स्कूल जिला मुख्यालय मंडी से महज 14 15 किलोमीटर ही दूर है। जनता ने इस बारे कई आवाज उठाई पर अभी तक उनकी आवाज को अनसुना ही किया गया है। स्थानीय जनता और अभिभावकों का कहना है की एक तरफ जहां शिक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं और सरकारी स्कूलों को आधारभूत सुविधाएं देने की बात करते है वहां शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों का अभाव होना प्रश्न चिन्ह लगाता है । स्कूलों में अध्यापकों की कमी के कारण अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मजबूरन निजी स्कूलों का सहारा लेना पड़ता है। दीपक शर्मा ने कहा की आशा है की मुख्यमंत्री इस समस्या को गंभीरता से लेंगे और बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्दी से जल्दी वहां पर अध्यापकों की नियुक्ति करेंगे। दीपक शर्मा ने कहा की जल्द ही मंडी सदर मंडी विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा और मंडी सदर विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं, मुद्दों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री इन समस्याओं का समाधान करें और जनता को इन समस्याओं से निजात मिल सके। इसी के साथ दीपक शर्मा ने कहा की पंडोह में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए और मंडी सदर विधानसभा में क्लस्टर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया जाएगा।