Mandi News – मातम में बदली खुशियां, दुल्हे के भाई-भाभी और भतीजी सहित पांच की गई जा*न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़- मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : दुल्हन लेकर वापिस लौट रही बारात की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब इनके काफिले की एक कार पंडोह डैम के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दुल्हे के बड़े भाई-भाभी और मासूम भतीजी सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोहर उपमंडल के तरौर गांव निवासी शेर सिंह की बारात आज सुबह सराज क्षेत्र के भाटकीधार गई हुई थी। दोपहर बाद जब बारात वापिस लौट रही थी तो दुल्हे के बड़े भाई दुनी चंद थोड़ा पहले रवाना हो गए। शायद उन्होंने घर पर पहले पहुंचकर बारात और दुल्हन के स्वागत की व्यवस्थाएं देखनी थी। लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था। पंडोह डैम के पास दुनी चंद की कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा पंडोह बाखली सड़क पर पंडोह डैम के किनारे पर हुआ है। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। बता दें कि कार डैम में नहीं बल्कि उससे काफी उपर एक खुले स्थान पर जा गिरी। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी कि इससे शवों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सदर थाना पुलिस टीम और पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर आकर किश्ती के माध्यम से शवों को पानी के रास्ते सड़क तक पहुंचाया। शवों को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जोनल हास्पिटल मंडी भेज दिया गया है।

मरने वालों में 8 माह की मासूम भी शामिल :

मरने वालों में 35 वर्षीय दुनी चंद पुत्र रमेश कुमार, 30 वर्षीय कांता देवी पत्नी दुनी चंद, 8 माह की काजल पुत्री दुनी चंद निवासी तरौर, दाहलु राम पुत्र थलिया राम निवासी गांव नौण और नेपाल मूल की मीना देवी शामिल है। थाना प्रभारी सदर देश राज ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!