हिमाचल प्रदेश बना मास्टर गेम्स में ओवरऑल चेस चैंपियन, सुंदरनगर की नैना केशव ने जीता गोल्ड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – धर्मशाला : हाल ही में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित मास्टर गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने शतरंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों के अनुभवी खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला मंडी के सुंदरनगर से भाग लेने वाले सुलेमान अंसारी जो भोजपुर बाज़ार के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं, ने अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंसारी पिछले 30 वर्षों से शतरंज खेल रहे हैं और अपने कॉलेज समय में भी चेस चैंपियन रहे हैं। उनके अनुभव और निरंतर अभ्यास ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई।

वहीं, दूसरी ओर सुंदरनगर की नैना केशव जो की वर्तमान में राजकीय माध्यमिक पाठशाला नालनी में टी.जी.टी के पद पर कार्यरत हैं ने भी अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वे हिमाचल प्रदेश की सरकारी स्कूलों की पहली महिला शतरंज आर्बिटर भी हैं। इसके साथ गिरीश जो कि पूर्व में दिल्ली में व्यापार कर रहे थे आजकल सुंदरनगर में वर्क फ्रॉम होम करते हुए शतरंज की प्रैक्टिस को लगातार जारी रखे हुए हैं। वे भी अपने कॉलेज समय में सक्रिय चेस प्लेयर रहे हैं।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर रहे अन्य खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। मास्टर गेम्स में राज्य की इस उपलब्धि से चेस खिलाड़ियों व पूर्व खिलाड़ियों में उत्साह की लहर है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!