
सुंदरनगर, 29 अगस्त: हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर के विधायक का कर्मचारियों के लिए पौने पांच साल बाद प्रेम उमड़ा है। उन्होेने कहा कि सुंदरनगर में कर्मचारियो में डर पैदा किया जा रहा है। जबकि कुछ कर्मचारी तो भाजपा के एजेंट बने हुए है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने संवैधानिक जिम्मेदारी समझे और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से परहेज करें। मीडिया को सुंदरनगर में जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार के जाने का समय आ गया है और कर्मचारी मिलन के कार्यक्रम की याद आ गई है। कर्मचारियों को दबाव बना कर कार्यक्रम में शामिल किया गया है। उन्होंने हैरानी जताई कि संवैधानिक पदों पर कार्यरत कर्मचारी राजनीतिक मंचो पर बुलाकर स्वार्थ सिद्धि की पूर्ति के लिए नाकाम प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अब इस सरकार का जाने का समय आ गया है तो जाने की तैयारी करें। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस तर्ज पर शिमला में हो रहे प्रदर्शन के दौरान अपनी भड़ास कर्मचारियों पर सरेआम निकाली है। उससे उनका कर्मचारियों के प्रति प्रेम जाहिर हुआ था जिस तरह से मुख्यमंत्री ही नहीं इनके मंत्री तथा विधायक तक संतुलन खो कर भडकने लगे है। उससे सरकार का कर्मचारी वर्ग के प्रति नियत साफ हो गई है। सरकार ने साढ़े चार साल तक कर्मचारी को अनदेखी की और अब कर्मचारी प्रेम उमड़ पड़ा है। इसे प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है। इसका हिसाब विधानसभा चुनाव में चुकाने की तैयारी की गई है।

Author: Daily Himachal News
