
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : एमएलएसएम कॉलेज के रसायन विभाग में शनिवार को एमएससी विद्यार्थियों के लिए परिचय-2025 समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कामेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान विषय को गहराई से पढ़ने और अनुसंधान में आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान भी किया। रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना सेठी ने विभाग की उपलब्धियों और विकास कार्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने विभाग में उपलब्ध बुनियादी ढांचे, पाठ्यक्रम और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में शिक्षकों व स्टाफ की उपस्थिति :

समारोह का मंच संचालन डॉ. नेहा सेन ने किया। इस दौरान विभाग के अन्य शिक्षक, डॉ. रजनी, डॉ. सोनिका, डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. प्रतिभा, मैडम भावना तथा गैर-शिक्षण कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Author: Daily Himachal News
About The Author










