
डेली हिमाचल न्यूज़ – हिमाचल प्रदेश : एक्सोटिक मॉडल्स के बैनर तले चंडीगढ़ के खरड़ स्थित रायत बहारा यूनिवर्सिटी में “एक शाम कलाकारों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्सोटिक मॉडल्स के फाउंडर एवं डायरेक्टर मोहित चौधरी ने की। इस मौके पर बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता शिवेंद्र महल सहित कई नामी हस्तियां उपस्थित रहीं।
फिट ऑफ फायर फाउंडेशन के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में फिट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया, हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक एसी भारद्वाज, अजय चौहान, भजन गायक अभिषेक सोनी, लोक गायक हेमंत शर्मा, एंकर जयंत भारद्वाज, लोक गायिका रोहिणी डोगरा, मिस्टर नॉर्दन 2025 सूर्यांश चंदेल, मिस नॉर्दन आशिमा कंवर, समाजसेवी डॉ. योगेंद्र मालिक, और फिट ऑफ फायर के सदस्य जगदीश, वंशिका, जतिन व कुशल शामिल रहे।

अंत में, एक्सोटिक मॉडल्स के फाउंडर एवं डायरेक्टर मोहित चौधरी ने हिमाचल सहित सभी कलाकारों का आभार जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
