निहरी भूस्खलन : पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने जताया गहरा शोक, अंतिम संस्कार में शामिल होकर बांधा ढांढस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के तहत हाड़ाबोई पंचायत के बरागता गांव में भारी बारिश के चलते हुए भीषण भूस्खलन हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। इस दर्दनाक घटना में दो महिलाओं समेत 8 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। गांव का हर घर ग़मगीन माहौल में डूबा हुआ है।

दुःखद हादसे की खबर सुनते ही क्षेत्र के पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर स्वयं प्रभावित गांव व श्मशान घाट पहुंचे और मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्होंने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि इस अपूरणीय क्षति की भरपाई संभव नहीं। उन्होंने कहा “एक मां, बेटी और मासूम का जाना पूरे समाज के लिए पीड़ा का विषय है। यह समय हमें एक-दूसरे का सहारा बनने का है।

उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। इस दौरान एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी भी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई, साथ ही प्रभावित परिवारों को तिरपाल और राशन सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई।

पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सरकार व प्रशासन को केवल फौरी राहत तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रभावित परिवारों के स्थायी पुनर्वास और पर्याप्त मुआवजे की व्यवस्था करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों का दर्द बांटना और उन्हें हरसंभव मदद देना समाज का कर्तव्य है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!