Himachal News – बल्ह के लिए गर्व का पल : SDM समृतिका नेगी ‘नारी तू नारायणी सम्मान’ से सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – शिमला/मंडी : बल्ह क्षेत्र के लिए गर्व का पल रहा जब एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी को उनके सामाजिक कार्यों और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज पीटरहॉफ शिमला में सम्मानित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें प्रतिष्ठित “नारी तू नारायणी सम्मान” से नवाज़ा। एसडीएम समृतिका नेगी ने अपने कार्यकाल के दौरान सामाजिक कार्यों में निरंतर सहयोग दिया है। जिला मंडी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के समय वे दिन-रात लोगों के साथ खड़ी रहीं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई। उनके मानवीय प्रयासों और कर्तव्यनिष्ठा ने उन्हें जनता के बीच खास पहचान दिलाई।

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की समृतिका नेगी जैसी अधिकारी हमारी प्रेरणा हैं। उन्होंने जिस निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा की है, वह वास्तव में काबिले-तारीफ है। राज्य सरकार ऐसी कर्मठ महिलाओं को आगे भी प्रोत्साहित करती रहेगी।

एसडीएम बल्ह को यह सम्मान मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सम्मान न सिर्फ समृतिका नेगी बल्कि पूरे बल्ह क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। बता दें की समृतिका नेगी के पति अमर नेगी भी उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर के पद पर तैनात है और जनता की सेवा में जुटे हैं।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!