
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान विश्व संवाद केंद्र शिमला के तत्वावधान में आयोजित “क्रिएट फॉर द नेशन” मिलन कार्यक्रम के दौरान मंडी में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में निशा ठाकुर के उस सराहनीय प्रयास को विशेष रूप से रेखांकित किया गया, जिसके तहत वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सकारात्मक उपयोग करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। निशा ठाकुर वर्तमान में बरोट स्कूल में प्रवक्ता (हिंदी) के पद पर सेवाएं दे रही हैं। इस अवसर पर निशा ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान मिली। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है, जिसका सही और सकारात्मक उपयोग समाज में बदलाव ला सकता है। आज के समय में जब युवा वर्ग तेजी से चिट्टे जैसे घातक नशे की चपेट में आ रहा है, ऐसे में जागरूकता बेहद जरूरी है।
निशा ठाकुर अपने यूट्यूब व सोशल मीडिया चैनल “निशा ठाकुर” के माध्यम से लगातार नशे के दुष्प्रभावों पर संदेश देती आ रही हैं। उनके जागरूकता वीडियो और शैक्षिक कंटेंट को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। उन्होंने अन्य सोशल मीडिया क्रिएटर्स से भी अपील की कि वे जिम्मेदारी के साथ अच्छे और सकारात्मक संदेश वाले वीडियो बनाएं, ताकि समाज को सही दिशा मिल सके।
गौरतलब है कि निशा ठाकुर बल्ह क्षेत्र के बड़सू गांव से संबंध रखती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और शिक्षा जगत के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी उन्हें बधाई दी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author










