
मंडी : केंद्र सरकार का 8 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से फ्लॉप-शो रहा है और इस कार्यकाल के दौरान देश का हर व्यक्ति हताश है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। सोहन ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार अपने 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है। लेकिन पिछले 8 वर्षों में सरकार महंगाई को रोकने और युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही है। भाजपा सरकार कर्मचारियों पर दबाव बनाकर राजनीति कर रही है। उन्होंनें कहा कि जलशक्ति विभाग ने जिन लोगों के घर में नल लगाए हैं,उन्हें जेई द्वारा लिस्ट निकाल कर शिमला रैली का निमंत्रण दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला रैली के लिए जबरदस्ती लोगों की भीड़ इकट्ठी की गई और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पंचायत सचिवों की ड्यूटीयां लगाकर शिमला रैली में ले जाने का दबाब बनाया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को मकान आबंटित किए जा रहे हैं इससे पहले भी सरकारों ने कई गुना मकान लोगों को आबंटित किए हैं। पेंशन धारकों को भी जबरदस्ती शिमला रैली में भी ले जाया गया है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि इस रैली में भाजपा की सरकार भीड़ जुटाने में असमर्थ रही है। भीड़ इकट्ठे नहीं होने का संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी। इसके साथ ही सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश को कोई भी आर्थिक पैकेज नहीं देने के नाम पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता के साथ एक बार फिर छल किया है।

Author: Daily Himachal News
