
गोहर : गोहर पुलिस थाना के तहत आने वाले शाला कमरुनाग रोड़ पर खांडणु नाला के समीप एक टैंपो ट्रैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें करीब 12 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
रविवार दोपहर गोहर पुलिस को सूचना मिली कि शाला कमरुनाग रोड़ पर खांडणु नाला के समीप एक टैंपो ट्रैक्स नंबर HP 01M-1691 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें 12 लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है।
वही मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि टैंपो ट्रैक्स के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें मामूली चोट आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 704
