डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर शहर में लगातार बढ़ती प्रवासियों की जनसंख्या और चोरी की वारदातों के बाद अब प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसको लेकर उपमंडलाधिकारी नागरिक एवं एसडीएम सुंदरनगर कार्यालय ने कार्यकारी अधिकारी नगगर परिषद को एक पत्र जारी कर क्षेत्र में प्रवासीयों द्वारा नगर परिषद के अंतर्गत सरकारी भूमि पर झुग्गियां बनाकर रहने की जानकारी दी गई है। इसको लेकर एसडीएम सुंदरनगर ने पत्र में कार्यकारी अधिकारी को क्षेत्र के प्रवासियों की उनके मकान मालिकों द्वारा पहचान करवा कर ही मकान किराए पर देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ नगर परिषद को अपने स्तर पर प्रवासियों की पहचान करने के लिए कहा गया है। वहीं अगर कोई प्रवासी बिना किसी रिकॉर्ड या संदिग्ध परिस्थितियों में मिलता है तो उसकी सूचना अतिशीघ्र पुलिस को देने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम सुंदरनगर ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहने वाले प्रवासियों को उस भूमि और मकान को खाली करवाने तथा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर एसडीएम कार्यालय को सूचित करने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से एकाएक क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इन घटनाओं में महिलाओं के लाखों रुपयों के गहनों पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिए गए। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। वहीं क्षेत्र में इस प्रकार से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
उधर, एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने कहा कि क्षेत्र में प्रवासियों के मामले को लेकर स्थानीय लोग कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस समस्या को लेकर विभिन्न कानूनी पहुलओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नगर परिषद सुंदरनगर को कार्रवाई करने के लिए कार्यालय से पत्र जारी किया गया है। संबंधित अधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वही, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर परिषद में एसडीएम कार्यालय से पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रवासियों के मामले में इससे पूर्व भी नगर परिषद द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है।