बजट सत्र के दौरान भाजपा अपनाएगी आक्रामक रुख : राकेश जंवाल

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला

भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस शिमला में संपन्न हुई। बैठक में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, विक्रम ठाकुर, सुखराम चौधरी, हंसराज, राकेश जंवाल, जेआर कटवाल, इंदर सिंह गांधी, रणधीर शर्मा, बलबीर वर्मा सुरेंद्र शौरी, त्रिलोक जम्वाल, दिलीप ठाकुर, डीएस ठाकुर, जनक राज, रणवीर सिंह निक्का, रीना कश्यप, दीपराज, एवम् लोकेंद्र कुमार ने भाग लिया। वही, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अनेकों मुद्दों पर चर्चा की गई और आने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी आक्रामक रुख अपनाएगी। क्योंकि वर्तमान की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार द्वारा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की जयराम ठाकुर की सरकार के दौरान एक वित्तीय वर्ष के अंदर सभी संस्थान, कार्यालय जो डीनोटिफाई किए और उसके बाद खुद स्वयं जाकर अनेकों पब्लिक मीटिंग में अनेकों जनसभाओं में अनेकों कार्यालय खोलने की घोषणा, पीएचसी खोलने की घोषणा। जो हिमाचल का एक क्रम रहा है, उसी प्रकार वो कर रहे है।

राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से सभी प्रश्न पूछेंगे कि जब आप भी इसी प्रकार से कर्यालय एवं संस्थान खोल रहे हैं तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान खोले गए संस्थानों को रद्द क्यों किया गया? डिनोटिफाइ क्यों किया गया? उन्होंने कहा कि आपदा के कारण जो नुकसान हुआ है, उसमें सरकार ने बड़ी बड़ी घोषणा की। लोगों को राहत देने की बात कही और मुआवजा देने की बात कही। लेकिन उसमें भी जो भेदभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामान्य विधेयकों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुई अनियमितताओं की बात आई विधायक दल की बैठक में रखी। पात्र लोगों को राहत देने से वंचित रखा जा रहा है और अपने चेहतों को रेवड़ियां बांटी जा रही। उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दों को लेकर बजट सत्र के दौरान प्रदेश सरकार को घेरेंगे और भारतीय जनता पार्टी पूरे आक्रामक रुख के साथ इस बार विधानसभा सत्र में जाएगी और उसके साथ आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर भी आज विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई की किस प्रकार से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश में चारों सीट जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक प्रयास करेंगे। यह चर्चा जो आज विधायक दल की बैठक में हुई। उहोंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा विधायक दल को आखिरी किस्त भी रोकी गई थी परंतु भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता जयराम ठाकुर ने इस मुददे को उठाया तो सरकार ने उसी रात को फाइल साइन करके उसकी अंतिम किस्त जारी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!