डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के कोठी क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। मामले में दोनों भाइयों के बीच पिछले काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता भीषम देव (51) पुत्र चुन्नी लाल निवासी गांव कवालकोट डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मंडी ने शिकायत दर्ज कराई है कि लेखराम पुत्र मुनी लाल गांव व डाकघर मैरामसीत तहसील बल्ह जिला मंडी की राशन व सब्जी की दुकान में बीड़ी लेने गया था। इस दौरान दुकान पर लेखराम का भाई जगदीश कुमार पुत्र मुनी लाल गांव व डाकघर मैरामसीत तहसील बल्ह जिला मंडी शराब के नशे में दुकान पर आकर वहां रखे बैंच, टेबल और तराजू उठाकर बाहर सड़क पर फैंक दिए। इसका विरोध लेखराम द्वारा करने पर जगदीश कुमार ने उसके साथ मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। वहीं जब शिकायतकर्ता लेखराम को छुड़ाने लगा तो जगदीश कुमार ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इस कारण उसके सिर से खून निकलने के कारण बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं, लेखराम को इलाज के लिए मैडीकल कालेज नेरचौक ले गए। शिकायतकर्ता को इलाज के लिए लेखराम का बेटा सीएचसी रत्ती लें गया और वहां उन्हें लेखराम का मैडीकल कालेज नेरचौक में मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घायल भीष्म को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस थाना में पहुंचकर स्वयं ही आत्मसमर्पण कर दिया है।