
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना कालोनी के तहत कंट्रोल गेट के नजदीक शुकदेव वाटिका के बाहर खड़े एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने की इस घटना में ट्रक में लोड़ चिप्स और कुरकुरे की कुछ पेटियां भी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक ने स्थानीय लोगों व दमकल विभाग के कर्मियों की सहायता से तुरंत आग पर काबू पा लिया। नहीं तो कुरकुरे और चिप्स से भरी पेटियों के साथ पूरा ट्रक आग की चपेट में आ जाता। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पंजाब नंबर के ट्रक के चालक ने कंट्रोल गेट के नजदीक शुकदेव वाटिका के बाहर ट्रक को खड़ा किया हुआ था और स्वयं टायर चेक कर रहा था। इसी दौरान गियर के समीप अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही वहां मौजूद लोगों व दमकल विभाग के कर्मियों की सहायता ट्रक चालक ने आग पर काबू पा लिया।
थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी मनीष कुमार ने बताया कि आग लगने से चिप्स और कुरकुरे की दो से तीन पेटियां ही जली हैं। मामले की जांच की जा रही है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
