
मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत बागाचणौगी के गांव ध्वास में शुक्रवार को गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण 7 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। मामले में प्रभावित परिवार ने उनका लगभग 2.40 लाख रूपये से अधिक का नुकसान होना बताया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल थुनाग के पुलिस थाना जंजैहली को कंट्रोल रूम मंडी से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पंचायत बागाचणौगी के गांव ध्वास में घर में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर पुलिस थाना जंजैहली के थाना प्रभारी ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी। मौके पर अग्निशमन विभाग थुनाग और स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस की जांच में पाया गया है कि ओम चंद पुत्र चनालू राम गांव ध्वास डाकघर बागाचणौगी जिला मंडी का घर आग लगने से नष्ट हो गया है। पुलिस द्वारा प्रभावित ओम चंद का बयान दर्ज किया गया। प्रभावित के अनुसार वह अपने रिश्तेदार के घर थुनाग में मौजूद थे। इसी दौरान उसकी पत्नी ने उसे बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण घर पर आग लग गई है, जिससे उसकी पत्नी ने अपनी और बच्चों की जान भाग कर बचाई। लेकिन इस घटना में 7 कमरों का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने की घटना से प्रभावित परिवार ने उनका 2.40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया है। इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद्र ने की है।

Author: Daily Himachal News
