विकासखंड धनोटू के तहत बनाए गए चार अमृत सरोवर, स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर किया गया उद्घाटन….

मंडी/सुंदरनगर, 15 अगस्त : विकासखंड धनोटू के अंतर्गत देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विकास खंड के तहत चार अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। जिसका स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विकास खंड अधिकारी विनय चौहान ने ध्वजारोहण कर किया उद्घाटन किया। देश कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस योजना के तहत अमृत सरोवर का पूरे देश भर में जगह जगह पर सरोवर बनाये जा रहे है। जानकारी देते हुए विकास खंड अधिकारी विनय चौहान ने बताया कि विकासखंड के तहत जयदेवी, बग्गी, अणु व शाली क्षेत्र में अमृत सरोवर बनाए गए हैं।

बता दे कि यह अमृत सरोवर पानी के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा। यह आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक पर्यटक आकर्षण भी होगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, शक्ति युवक मंडल, महिला मंडल, स्थानीय जनता, बच्चों एवं नौजवानों सहित सभी लोग मौजूद रहे।
