
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरीकोठी में विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनावों में पूर्व विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष गोविंद सिंह नेगी को दूसरी बार अभिवावकों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सदस्यों के रूप में फुला देवी, रीना देवी, सुरेश कुमार ,मनोहर लाल, खेम राज, टेक चंद, बृज लाल, जीत राम राम, लीला देवी, कमलेश, कुसम कुमारी,धनवंती देवी तथा लता देवी को चयनित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रत्न लाल, नारायण सिंह, रमा देवी, पिंकी देवी, सुरेश कुमार राज कुमार तथा बोध राज आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 542












