
मंडी, 16 अगस्त : हिमाचल प्रदेश पुलिस के बहुचर्चित हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर व फ़ीट ऑफ फायर डांस अकादमी सुंदरनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया ने अटारी बाघा बॉर्डर पर मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मनाया। मनोज ठाकुर ने बताया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ ने आज़ादी के अमृतमहोत्सव के लिए अटारी बॉर्डर पर बतौर अतिथि बुलाया था और वह अपने दोस्त अमित भाटिया के साथ भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर गए थे। मनोज ठाकुर ने इस उत्सव में अपनी जोशीली कविताओं से लोगों में खूब जोश भरा व बताया कि वह पहली बार भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर गए और इन्हें लोगों के देशभक्ति का जुनून देखकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व अपील की कि सभी मातृभूमि के लिए समर्पित रहें और आवाहन करने पर एकजुट होकर देश के दुश्मनों को परास्त करें।


Author: Daily Himachal News
About The Author
