डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – आनी – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में कुल्लू जिला के तहत पुलिस थाना आनी के अंतर्गत राणाबाग – करशाला मार्ग पर चोईनाला में एक मारुति आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 400 मीटर खाई में जा गीरी जिस कारण कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार चालक (40) पुत्र धर्म चन्द, सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम दोनों निवासी बिशल डाकघर डिगेढ, बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम और संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल निवासी खनेरी डाकघर डिगेढ के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही आनी विधायक लोकेंद्र कुमार भी मौके की ओर रवाना हो गए हैं। और इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,637