
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला – कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के दो भाइयों का चयन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) में हुआ है। एक भाई को बतौर स्कोरर नियुक्ति मिली है तो दूसरे को कोच के तौर पर काम करने का मौका मिला है। कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार के रहने वाले गौरव शर्मा और शुभम शर्मा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में सिलेक्ट किया गया है। कुल्लू के दोनों ही युवा बचपन से क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रखते थे और कई मर्तबा कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम से भी खेल चुके हैं। बड़ा भाई गौरव शर्मा जहां बेहतरीन लेग स्पिनर गेंदबाज है तो वहीं छोटे भाई शुभम शर्मा की भी इससे पहले एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी में सिलेक्शन हुई थी। जहां उसने क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखा था और इस के बाद उसे एचपीसीए की टीम में भी खेलने का मौका मिला था। कप्तान शुभम शर्मा की अगुवाई में कल्लू की टीम ने भी कई बार बेहतर प्रदर्शन किया है। और सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई थी जिसका उन्हें अब फल मिला है। दोनों भाइयों ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों और कुल्लू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह को दिया है।


Author: Daily Himachal News
