डेली हिमाचल न्यूज़ : सिरमौर – हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के नाहन मुख्यालय स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन में शिलाई निवासी एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। बच्चों को जन्म देने का मेडिकल कालेज नाहन में यह पहला मामला है। नवजात तीन बेटियों समेत मां किरण नॉर्मल डिलीवरी के साथ बिलकुल स्वस्थ है। इससे पहले भी किरण के पास तीन बेटियां हैं और आज एक बार फिर एक साथ तीन बेटियां होने के बाद अब किरण के पास कुल छह बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आ गई है। वही, किरण के पति मदन ने नवरात्र में बेटियों के जन्म को माता का आशीर्वाद बताया है। नवजात बेटियों की माता किरण व पिता मदन ने कहा कि नवरात्र में उनके घर एक साथ माता ने तीन बेटियां आशीर्वाद के रूप में दी हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके पास तीन बेटियां हैं।
मेडिकल कालेज नाहन के एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि शिलाई निवासी महिला किरण ने तीन बेटियों को एक साथ जन्म दिया है। यह नॉर्मल डिलीवरी हुई है। तीनों नवजात बेटियां व मां किरण बिलकुल स्वस्थ हैं।