डेली हिमाचल न्यूज़ : भुंतर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत बालागाड़ की रहने वाली ज्योति ठाकुर ने राष्ट्रीय पैरा गेम्स शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीत कर हिमाचल प्रदेश तथा कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है। यह पैरा गेम्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा में आयोजित की गई थी। जिसमें बंजार घाटी के बालागाड़ पंचायत के रहने वाली ज्योति ठाकुर ने भी भाग लिया था। ऐसे में अब दो मेडल जीतकर ज्योति ठाकुर ने हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। ज्योति ठाकुर ने इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था और उड़ीसा में भी आयोजित पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे। इसके अलावा पुणे में भी पैरा गेम्स में शॉट पुट तथा डिस्क थ्रो में ज्योति ठाकुर ने 2 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीते थे। पैरा खिलाड़ी ज्योति ठाकुर ने बताया कि पैरा राष्ट्रीय खेल कुद प्रतियोगिता जो पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा गोवा में 9 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। उसमे उन्होंने शॉट पुट में स्वर्ण पदक व डिस्क थ्रो में कांस्य पदक जीता है।
ज्योति ने इसका पूरा श्रेय अपने कोच ललित ठाकुर और परिजनों को दिया है। वही, खिलाड़ी ज्योति ठाकुर की इस उपलब्धि पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला कुल्लू भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता खेमा दीपक और भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र की आईटी संयोजक कुसुमलता दीपक ने बधाई देते हुए कहा कि ज्योति बंजार की ग्राम पंचायत बालागाड के जलाफड़ गांव के रहने वाले गौतम राम ठाकुर की बेटी हैं और वो बचपन से ही काफी प्रतिभावान रही है। ऐसे में ज्योति ठाकुर की इस उपलब्धि से जिला कुल्लू सहित हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे भारत में रोशन हुआ है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 496