
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सरकाघाट
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में परिवहन निगम की एक बस सड़क पर पलट गई जिस कारण 5 से 6 यात्री घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार सरकाघाट क्षेत्र की जमणी पंचायत के भल्यारा गांव में शुक्रवार सुबह परिवहन निगम की एक बस सड़क पर पलट गईं। हादसे के वक्त बस में 5 से 6 लोग सवार थे जिन्हे मामूली चोटें आई है। बताया जा रहा है की बस जमणी से सरकाघाट जा रही थी। हादसे के पीछे की बजह बस में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है। जिस स्थान पर हादसा हुआ उस के दूसरी ओर गहरी खाई थी अगर बस खाई की ओर गिरती तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। वही, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
