
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाली मंडी शहर की 7 विभूतियों को हृदयवासी सेवा समिति ने सम्मानित किया है। यह सम्मान हृदयवासी सेवा समिति के वार्षिक उत्सव के दौरान दिया गया। सम्मानित की गई विभूतियों में कृष्णा टंडन, सोमेश उपाध्यय, मुकेश ठाकुर, राकेश कपूर, लीला शर्मा, विनोद लोहिया और अंशुल मल्होत्रा का नाम शामिल है। इन सभी को समिति ने स्मृति चिन्ह, शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में सरदार पटले यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सातों विभूतियों को सम्मान अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने, सामाजिक कार्य करने व लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। हृदयवासी सेवा समिति लगभग 40 वर्षों से सामाजिक और धार्मिक कार्याे में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देती आई है और इसी कड़ी में कोरोना महामारी के समय संस्था ने जोनल अस्पताल मंडी में मरीजों और तीमारदारों के लिए मुफ्त दोपहर के भोजन की शुरुआत की थी जो आज भी जारी है। अपने संबोधन में प्रो. अनुपमा सिंह ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई दी और भविष्य में अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए और बेहतरीन कार्य करने की अपील की। साथ ही उन्होंने हृदयवासी सेवा समिति को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को जमकर सराहा।

हृदयवासी सेवा समिति द्वारा संस्था के वार्षिक उत्सव में सम्मान समारोह के बाद भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया गया जिसमे लगभग 550 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। हृदयवासी सेवा समिति संस्था एक नॉन प्रॉफिट व गैर सरकारी संस्था है जो लोगों के दिए दान और सैंकड़ो स्वयंसेवको के अथक प्रयास से मंडी जिला बहुत से सामाजिक व धार्मिक कार्य कर रही है। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन सुरेश चंद्र, वाइस चेयरमेन राज मल्होत्रा, सचिव शांता कपूर, संयोजक रमन विष्ठ, डॉक्टर देवेंद्र, कमल वैद्य व मंडी शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
