डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर (संजीव कुमार) : मंडी जिला के गोहर उपमंडल की गोहर पंचायत की बासा (सनथर) निवासी 20 वर्षीय हिमानी पुत्री कमल देव करीब एक सप्ताह बाद बग्गी नहर में छलांग लगाने से अपनी जान गवा बैठी थी जिसका शव शुक्रवार सुबह सुंदरनगर जलाशय से 8 दिनों बाद बरामद हुआ है। जलाशय में तैरते शव को स्थानीय लोगों ने देखा जिसकी सूचना ने पुलिस को दी गई। वहु, परिजनों ने भी मौके पर पहुंच शव की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार जिस दिन यह घटना घटी उस दिन हिमानी का आईटीआई में अंतिम दिन था व उसके बाद उसके एग्जाम होने थे। हिमानी ने बग्गी नहर में छलांग लगाने का कदम क्यों उठाया यह बात हिमानी के परिजनों के लिए रहस्य बना हुआ है। इस घटना को लेकर हिमानी के परिवार वालों ने रती थाना में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिजनों के अनुसार हिमानी ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसको लेकर उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है। हिमानी के परिवार वाले व उसके तमाम रिश्तेदार हर रोज उसकी तलाश करने बग्गी नहर से लेकर सुंदरनगर जलाशय तक जाते थे लेकिन वे हर रोज निराश होकर खाली हाथ वापिस घर लौट आते थे। लेकिन आज जैसे ही सुंदरनगर जलाशय में मिले शव को लेकर सूचना मिली तो परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की तो शव हिमानी का ही निकला।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।