
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – डीसी मंडी की अधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई थ्रेट मेल के बाद आज भी शाम तक कार्यालय में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। दूसरे दिन थ्रेट मेल को लेकर आज भी सर्च ऑपरेशन के दौरान एंटी सबोटेज टीम को बम बरामद नहीं हुआ है। जनता को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, कल से इन सभी परिसरों में सामान्य रूप से सभी काम संचालित होंगे। लेकिन परिसर में कुछ दिन तक निजी वाहनों का प्रवेश पर बंद रहेगा। यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने सर्च ऑपरेशन संपन्न होने के बाद दी। थ्रेट मेल में दी गई धमकी के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से आज भी परिसर को जनता के लिए बंद रखा गया था। कल से परिसर में सभी कार्य फिर से सुचारू रूप से किए जाएंगे। एसपी मंडी ने बताया कि इस पूरे सर्च ऑपरेशन में एंटी सबोटाज टीम के 50 जवान शामिल रहें, इसके अलावा परिसर की सुरक्षा के लिए 50 अन्य जवानों की तैनाती कर दी गई है।
वहीं एसपी मंडी ने बताया कि थेट मेल आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते रोज ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थ्रेट मेल से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए साइबर क्राइम थाना सहित शिमला पुलिस से भी इस केस में मदद मांगी गई है। जिस तरह से इस मेल में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा का नाम का इस्तेमाल किया गया है, उसकी की जांच पड़ताल जारी है।


Author: Daily Himachal News
