डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मायरा हिमाचल प्रदेश ओपन 15 रेड स्नूकर टूर्नामेंट सीजन 6 का आगाज शुक्रवार को सुंदरनगर में हो गया।
इस मौके पर सोच संस्था के संस्थापक एवं भाजपा मंडी सदर मंडल उपाध्यक्ष राजा सिंह मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रूप में अमित भाटिया, पंकज सोनी और राकू वालिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा आज का युवा नशे के दलदल ने फंसता जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर रहने के के लिए खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। बता दे की प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद के भोजपुर बाजार में स्थित चाक दी क्यू में किया जा रहा है। जिसमें विजेता को 40 हजार रुपये और उपविजेता को 20 हजार रुपए व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दो खिलाडिय़ों को पांच हजार की राशि तथा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले चार खिलाडिय़ों को 2500-2500 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वही हाईएस्ट ब्रेक 75 प्लस प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को भी 10 हजार की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। बेस्ट ऑफ पांच फ्रेम्स अप टू क्वार्टर और बेस्ट ऑफ सात फ्रेम्स सेमीफाइनल और फाइनल फॉर्मेट के तहत टूर्नामेंट का आगाज होगा। जिसमें कुल 90 हजार रुपए के नकद इनाम वितरित किए जाएंगे।
वही, प्रतियोगिता के आयोजक मोहित बंसल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार बड़े स्तर पर स्नूकर इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि इस तरह की खेल गतिविधियों में जरूर भाग ले।