
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के डैहर स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल और विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी गिरधारीर लाल वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर विधायक ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सालाना समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक पंजाबी, पहाड़ी, बॉलीवुड और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की रंगारंग धमाकेदार प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी गई। विद्यार्थियों द्वारा पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति के दौरान विधायक राकेश जंवाल को भी मंच पर ले जाया गया और उन्होंने भी बच्चों को निराश न करते हुए उसके साथ नाटी डाली गई।

विधायक राकेश जंवाल ने अपने संबोधन में स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य और समस्त सदस्यों सहित सभी अभिभावकों को सालाना समारोह की बधाई शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह स्कूल एक अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं एक और उन्होंने आशा जताई है कि यह संस्थान और ज्यादा सफलता के पायदान पर निरंतर बढ़ता रहेगा। उन्होंने सभी बच्चों को को अनुशासनात्मक जीवन जीने का संदेश दिया गया। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता,उपस्थित अभिभावकों का उन्हें लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज करवाने पर धन्यवाद व्यक्त किया और नववर्ष 2024 के आगाज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु स्वेच्छा से 21 हजार की राशि दी।

Author: Daily Himachal News
