डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
नई शिक्षा नीति को नर्सरी के बजाए पहली कक्षा से लागू करने को लेकर अभिभावकों ने नई शिक्षा नीति को नर्सरी से लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। अभिभावकों में अमित कुमार, मीना ठाकुर, दिव्या कुमार, भरत मोहन, अजय ठाकुर, शिवानी शर्मा, सुमन लता, सोनम वालिया, आंचल वालिया, अराधना कौशल, निशा, अमित और अंशुल वालिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति के कारण उनके बच्चों को परेशानियों से जुझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 के नियम के अनुसार इसे नर्सरी कक्षा से लागू करने की बात कही गई है। जिस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जबकि सरकार ने इसे इसी वर्ष से पहली कक्षा से शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पहले से ही नर्सरी, यूकेजी और एलकेजी कक्षा में पुराने नियमों के तहत प्रवेश ले चुके हैं। उन्हें पुरानी नीति के तहत ही अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाए और नई नीति को इसी वर्ष से नर्सरी कक्षा से शुरू किया जाए। ऐसा करने से अभिभावकों को कोई परेशानी नहीं होगी। यदि इसे पहली कक्षा से शुरू किया जाता है तो कुछ बच्चे व उनके सहपाठी अगली कक्षा मेंं चले जाएंगे और कुछ को पिछली कक्षा में फिर से बैठना होगा। जिस कारण बच्चों को मानसिक तनाव का सामना करना होगा और बच्चों का एक साल भी बर्बाद हो जाएगी।
वही, इस मामले को लेकर सोहनलाल ठाकुर ने
अभिभावकों को आश्वासन दिया की वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सहित शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से बातचीत करेंगे और नई शिक्षा नीति को नर्सरी से लागू करने का प्रयास किया जाएगा।