डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के एक एचआरटीसी बस चालक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। बस चालक जैसे ही दौलतपुर चौक पर बस लेकर जब पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में उसे दौलतपुर चौक से अस्पताल पहुंचा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक संजीव कुमार बढ़हार कांगड़ा का रहना वाला था और एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था।
जानकारी के अनुसार चालक संजीव कुमार हर रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर निकला और करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंच गया। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी देर रात्रि उसकी मौत हो गई। सूचना है की चालक की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,776