डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के चंदपुर में बुजुर्ग दंपति की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चंडीगढ़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर ज़िला के बरमाणा पुलिस थाना के अंतर्गत चंदपुर में बुजुर्ग दंपति हत्या मामले की पुलिस ने पुरे मामले की गुत्थी मात्र 24 घंटों के भीतर सुलझा ली है पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों को नमोहाल पुलिस चौकी लाया गया है जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,144