
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल की डैहर उप तहसील के अलसू गांव में होटल के पीछे खड़ी की गईं कार चोरी हो गई है। कार मालिक ने थाना सुंदरनगर में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज प्राथमिकी में अंकुश चंदेल पुत्र विजय चंदेल निवासी आईपीएच कॉलोनी घुमारवीं ने बताया है कि उसने 23 जनवरी रात करीब आठ बजे अपनी कार होटल को बंद करके उसके पीछे रोजाना की तरह खड़ी की थी। जब वह सुबह वापिस होटल पहुंचा तो पाया की मौका पर मौजूद नहीं है। उसने हर जगह कार की तलाश की है, लेकिन उसका कुछ भी पता न चल पाया है।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की थाना सुंदरनगर में कार चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,171
