डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला पुलिस के तहत औट थाना पुलिस और नाचन वन मंडल ने एक शिकायत के आधार पर थाची में दबिश देकर वहां से देवदार के 73 स्लीपरों सहित एक आरा मशीन और एक प्लेनर को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई बीती 9 और 10 मई को हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाची के साथ लगते तांदी गांव निवासी ओम प्रकाश पुत्र झाबे राम ने पुलिस और वन विभाग को शिकायत दी थी कि तांदी गांव निवासी चेतन प्रकाश पुत्र नोख सिंह द्वारा अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां पाए गए स्लीपरों सहित आरा मशीन और प्लेनर को जब्त कर दिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 31 और 32 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता को मिल रही धमकियां, एसपी को भेजी शिकायत
इस मामले के शिकायतकर्ता ओप प्रकाश पुत्र झाबे राम ने बताया कि अवैध लकड़ी की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद उसे दूसरे पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस संदर्भ में ओम प्रकाश ने दिनांक 13 मई को डाक के माध्यम से एक पत्र एसपी मंडी को भेजकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।