
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर (संजीव कुमार) – मंडी जिला के उपमंडल गोहर के नेहरा पंचायत (चैलचौक) के समीप लगते जंगल में संदीप का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार रविवार के दिन यहां के ग्रामीण काफ़ल खाने के लिए पास लगते जंगल में गए हुए थे जैसे ही वे काफ़ल खाने के लिए काफ़ल के पेड़ के पास पहुंचे ही थे कि बदबूदार डेड बॉडी देख उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि करीब शाम 5 बजे संदीप की गलीसड़ी डेड बॉडी को देखा शव की हालत बहुत खराब थी ऐसा लगता है कि जंगल मे यह शव करीब एक सप्ताह से जंगल में पड़ा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पंचायत प्रधान सोनिया को दी। सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ने बताया कि संदीप चैलचौक में कबाड़ का काम करता था चैलचौक में ही किराए पर कमरा लेकर कुछ समय से रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया गया है। संदीप की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किया जा सकता है।


Author: Daily Himachal News
