
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के राजबन में बादल फटने की घटना के बाद रविवार को दो और शव बरामद कर लिए गए हैं जिनकी पहचान 3 माह की मानवी और 23 वर्षीय सोनम के रूप में हुई है। मौके से अभी तक 8 शव बरामद हो चुके हैं जबकि दो लापता लोगों की तलाश जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि रविवार को मौके से दो शव बरामद किए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया की मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है अभी तक 8 शव बरामद हो चुके हैं जबकि दो लापता लोगों की तलाश जारी है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों तक जिला में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है नदी नालों से लोग दूरी बनाए रखें और पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा की आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के दिए गए नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
