Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गुरु रविदास की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मासात करें समाज : राकेश जंवाल…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जंवाल ने विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चमुखा
मंगलवाण गांव में आयोजित श्री रविदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। राकेश जंवाल ने गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने गुरूजी के जीवन से समाज को प्रेरणा लेने का सन्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 2 लाख की राशि भी दी। उन्होंने कहा कि वे कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे,वह अद्वितीय व्यक्ति थे और उनके समाज के लिए किए कर्मों के बाद ही उनको महान गुरू की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि मीराबाई ने गुरु रविदास को अपना गुरु धारण किया और उनके सभी भजन के अंदर संत गुरु रविदास जी महाराज का जिक्र किया है। यह जो काशी का विशिष्ट है, काशी की जो महानता है उस महानता के अंदर संत गुरु रविदास अपना जो चरित्र है व्यक्तित्व है वह प्रभु के सामान का जीवन है, वो उनकी महानता में शामिल है। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि ‘जाति-पाति पूछे नहीं कोई हरि को भजे सो हरि का भये’। गुरू रविदास जी ने इस बात को प्रचारित-प्रसारित नहीं किया। बल्कि इस बात को जीवन में चरितार्थ करके दिखाया। गुरु रविदास जी के जो अनुयायी हैं, गुरु रविदास जी के जो शब्दावली है, उनके जो मार्गदर्शक है, उनकी जो प्रेरणा हैं वो केवल रविदास समाज के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए भारतवासियों के लिए और दुनिया के लिए है और पूरे जीवन का ज्ञान उनके साधारण से शब्दों के अंदर समाहित है। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में प्रति विधानसभा क्षेत्र के 20 बस्तियों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लगभग 1400 बस्तियों में आज यह कार्यक्रम अनुसूचित मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर दिनेश भाटिया प्रदेश सचिव एससी मोर्चा, कर्म चंद चोपड़ा जिलापरिषद, अमरु राम बीडीसी अध्यक्ष सुन्दरनगर मण्डल एससी मोर्चा, दीनानाथ एससी मोर्चा जिला महामंत्री, कैलाश एससी मोर्चा मण्डल महामंत्री, मंडल राज उपप्रधान बायला पंचायत, पिंकी देवी मण्डल सचिव महिला मोर्चा, शेर सिंह बूथ अध्यक्ष, कमल सिंघानिया ,पवन, शालू और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!