खेलमंडीहिमाचल प्रदेश
SUNDERNAGAR : कांगू पंचायत में 7 जून को होगा छिंज मेले का आयोजन….

सुंदरनगर : ग्राम पंचायत कांगू में 7 जून को छिंज मेला का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए महिला मंडल कांगू की प्रधान तुलसी देवी ने बताया छिंज मेला में मंगलवार शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सारेगामापा फेम सुनील कमल मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा संध्या में गोविन्द भारद्वाज, सुरेश सोहल, अखिलेश, खेमू चौहान, रिंकू, नरेंद्र पहडिय़ा, मिनाक्षी भारद्वाज, भारती ठाकुर, साहिल, सुरजीत व आशीष भारद्वाज भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।