सुंदरनगर : मंडी जिला के विकास खंड नाचन के तहत रविवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक द्वारा अपने ससुराल के समीप रहस्यमयी परिस्थितियों में फंदे पर झूल कर अपनी ईहलीला समाप्त कर दी है। मामले में पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड नाचन की ग्राम पंचायत चांबी के मझरोट में रविवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया। इस पर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय नागपाल पुत्र मेध राम गांव थरकी डाकघर सुराह रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। लेकिन अभी तक मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक का ससुराल नेरी गांव में है और यह शिमला में काम करता था और वहीं पर रहता था। बीते कल ही मृतक शिमला से अपने ससुराल सुंदरनगर के लिए आया था।