सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ में शनिवार को राउंड दो में पहला मुकाबला जीपी पौड़ा कोठी इलेवन और जीपी बरतो इलेवन के मध्य खेला गया। इसमें जीपी पौड़ा कोठी ने 31 रन से जीत हासिल की। जीपी पौड़ा कोठी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तुला राम ने 43, उत्तम चंद ने 14, नरेंद्र ने 18 और नेत्र सिंह ने 41 रन का योगदान दिया। जीपी बरतो की तरफ से मनोज, प्रवीण व राकेश 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य हासिल करने उतरी जीपी बरतो की टीम 5 विकेट पर महज 109 रन ही बना सकी। जिसमें प्रवीण ने 56, रोहित ने 15 और सोनू ने 14 रन बनाए। जीपी पौड़ा कोठी के गेंदबाज नरेंद्र व नेत्र सिंह ने मैच में 2-2 विकेट लिए।
दूसरा मैच जीपी बरोटी और जीपी मरहड़ा बदैहण के मध्य खेला गया। इसमें जीपी मरहड़ा बदैहण ने 6 विकेट से जीत हासिल की। जीपी बरोटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन बनाए। इसमें सुनील शर्मा ने 35, दीपक शर्मा ने 8, अंकुश व बबलू ने 11-11 रन बनाए। जीपी मरहड़ा बदैहण के गेंदबाज हेमचंद ने 4, प्यारे लाल ने 2, युगल, नरेश व देवराज ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करते हुए मैदान में उतरी जीपी मरहड़ा बदैहण की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। वही दिन का तीसरा मैच द्रुमट बेहली
और भनवाड़ के बीच खेला गया जिसमें द्रुमट बेहली
Author: Daily Himachal News
Post Views: 592