सुंदरनगर : विधायक राकेश जम्वाल ने शनिवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोहांडा और शेगल का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने रोहांडा में देव कमरुनाग युवक मंडल के 5 लाख की लागत से तैयार भवन का उद्घाटन किया और शेगल में नवसृजित पंचायत शेगल का 12 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है। इसलिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सबसे अधिक तवज्जो दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल और सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिससे सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में एक भी पीएचसी व सीएचसी ऐसी नहीं है जहां पर चिकित्सक व अन्य स्टाफ न हो। रोहांड़ा में जहां 8 करोड़ की लागत से सीएचसी के भवन का निर्माण हो रहा है वहीं निहरी में इस पर 12 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।