विधायक राकेश जम्वाल नें रोहाडा और शेगल पंचायत में किए उद्घाटन व शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : विधायक राकेश जम्वाल ने शनिवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोहांडा और शेगल का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने रोहांडा में देव कमरुनाग युवक मंडल के 5 लाख की लागत से तैयार भवन का उद्घाटन किया और शेगल में नवसृजित पंचायत शेगल का 12 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है। इसलिए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सबसे अधिक तवज्जो दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल और सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिससे सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में एक भी पीएचसी व सीएचसी ऐसी नहीं है जहां पर चिकित्सक व अन्य स्टाफ न हो। रोहांड़ा में जहां 8 करोड़ की लागत से सीएचसी के भवन का निर्माण हो रहा है वहीं निहरी में इस पर 12 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।

उन्होंने हाल ही में पीएचसी चरखड़ी और वाह की धार ने कार्य करना शुरू कर दिया है। जल्द ही पीएचसी बैहली की भी नोटिफिकेशन हो जाएगी। कहा कि डैहर में सीएचसी का दर्जा बढ़ा कर उसे नागरिक अस्पताल कर दिया गया है। वहीं सुंदरनगर नागरिक अस्पताल में भी बेड की क्षमता बढ़ा कर 150 कर दी गई है। यहां पर 12 करोड़ से बने मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र में भी कार्य शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेकों कार्य है जो वर्तमान सरकार के शासन काल में जनता को समर्पित किए गए है। आने वाले समय में विकास को और गति देने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र ठाकुर, मीना कुमारी, इंद्र सिंह, कल्पना देवी, चंद्रेश कुमारी, हिरदाराम व घनश्याम वर्मा सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!