
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटु में कार्यरत सुंदरनगर के डैहर निवासी 36 वर्षीय पुलिस जवान अनिल गुलशन की सुंदरनगर के नरेश चौक स्थित किराये के भवन में गुरुवार सुबह तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। अनिल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जानकारी के अनुसार मृतक किडनी रोग से भी ग्रस्त था।पुलिस ने जवान के शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सपुर्द किया गया। गुरुवार दोपहर बाद डैहर के अलसू अलसेड स्थित मुक्ति धाम में अनिल गुलशन का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद सहित डैहर और सुंदरनगर पुलिस थाना के कर्मियों ने उपस्थित होते हुए श्रद्धासुमन अर्पित कर सलामी दी गई। मृतक अनिल गुलशन मंडी पुलिस के धनोटु पुलिस थाना में कार्यरत था और उसका स्थानांतरण गोहर पुलिस थाना के लिए हुआ था। मृतक अपने पीछे माता-पिता, बेटा-बेटी और पत्नी को छोड़ गया है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि धनोटु पुलिस थाना में कार्यरत पुलिस जवान अनिल गुलशन की बीमारी से मौत हो गई।पोस्टमार्टम करवाने उपरांत पुलिस टीम ने उसके पैतृक श्मशानघाट डैहर के अलसू अलसेड में पहुंचकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई


Author: Daily Himachal News
