डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत जल शक्ति विभाग कार्यालय के बाहर बीते शनिवार रात सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को टक्कर मार कर मौके से फरार होने वाले वाहन और चालक का सुंदरनगर पुलिस ने 7 दिनों की गहन जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वाहन को कभी कब्जे में लिया है। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस ने शहर की विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के डाटा की गहनता से जांच करने के उपरांत पुलिस को सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को टक्कर मारने वाली गाड़ी मारुति ऑल्टो होने का पता चल गया था, लेकिन फुटेज में नंबर ट्रेस नहीं हो पा रहा था। लेकिन पुलिस टीम ने गहनता से जांच करते हुए गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया और कार को सुंदरनगर शहर से बरामद कर कब्जे में लिया गया। अल्टो कार चालक सुंदरनगर के एक रेस्तरा में खाना बनाने का कार्य करता है जिसकी पहचान विक्रम निवासी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है. मामले में रेस्तरा के मालिक को भी अगामी जांच के लिए थाना में तलब किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भूषण ने कहा की मामले में जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है कार को भी कब्जे में ले लिया है।